अवसाद

अवसाद 

अवसाद एक मानसिक बीमारी है जिससे ग्रसित रोगी एकदम हताश और निराश हो जाता है।  
कारण :-
अवसाद का रोग पीढ़ी दर पीढ़ी भी पनप सकता है।  वैसे रोग २ तरह का होता है - 
1 - बाहरी  
2 - आतंरिक 
बहरी अवसाद किसी दुर्घटना , मानसिकचोट , या तेज प्रतिक्रिया के कारण पैदा होता है और आंतरिक अवसाद गलैड्युलर फीवर जैसे वाइरल संक्रमण से होती है। 

लक्छण 
अवसाद रोग में रोगीको सर दर्द।, भूख न लगाना, शारीरिक ऊर्जा का शमन होना व कब्ज जैसी शिकायते होती हैं 

Comments